इंटरव्यू में गन प्वाइंट पर था एंकर, AK-47 लिये खड़े थे आतंकवादी; देखिये वीडियो

इंटरव्यू में गन प्वाइंट पर था एंकर, AK-47 लिये खड़े थे आतंकवादी; देखिये वीडियो

तालिबान (Taliban) खुद को बदलने का लाख दिखावा करे लेकिन सच आखिरकार कैमरे में रिकॉर्ड हो ही जाता है. इसी सिलसिले में तालिबान के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल काबुल (Kabul) के एक टीवी शो में तालिबान की टेरर एंट्री हुई जिसके बाद गन प्वाइंट पर हुआ एक इंटरव्यू अब पूरी दुनिया में वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एंकर के सवाल के बाद तालिबानी कमांडर उसे जवाब दे रहा है.

इस दौरान एंकर के पीछे तीन आतंकी खड़े हैं और वो भी हथियारों से लैस हैं. स्टूडियो में लगे एक और कैमरे ने जब दोनों का लॉन्ग शॉट दिखाया तो एंकर और कमांडर के ठीक पीछे आतंकवादी AK-47 लिए हुए अलर्ट मोड में थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit