तालिबान (Taliban) खुद को बदलने का लाख दिखावा करे लेकिन सच आखिरकार कैमरे में रिकॉर्ड हो ही जाता है. इसी सिलसिले में तालिबान के एक और झूठ का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल काबुल (Kabul) के एक टीवी शो में तालिबान की टेरर एंट्री हुई जिसके बाद गन प्वाइंट पर हुआ एक इंटरव्यू अब पूरी दुनिया में वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एंकर के सवाल के बाद तालिबानी कमांडर उसे जवाब दे रहा है.
इस दौरान एंकर के पीछे तीन आतंकी खड़े हैं और वो भी हथियारों से लैस हैं. स्टूडियो में लगे एक और कैमरे ने जब दोनों का लॉन्ग शॉट दिखाया तो एंकर और कमांडर के ठीक पीछे आतंकवादी AK-47 लिए हुए अलर्ट मोड में थे.
The #Taliban's style of giving interviews to media; Guns at the head of the anchor.
— Hizbullah Khan (@HizbkKhan) August 29, 2021
This tragedy never happened in the history of media.
#Afghanistan #Kabul pic.twitter.com/zO095guIrG