555 टेक्निक एक मेनिफेस्टेशन टेक्निक है जब हम इसे लाइफ में यूज करना शुरू करते हैं तो आपके अंदर जो शक्ति है वह अपने आप सबकॉन्शियस को प्रोग्राम करती है जिससे आपका सबकॉन्शियस माइंड स्ट्रांग हो जाता है और आपको अपने ऊपर अपने सपनों को पूरा करने का विश्वास बढ़ जाता है
यह कैसे काम करता है क्यों काम करता है
यह सारा मैं आपको बताऊंगा इस तकनीक का नाम 555 टेक्निक है जिसमें हम अपने ड्रीम गोल को फोकस करते हैं इस तकनीक के साथ आप केवल एक ही गोल डिसाइड करेंगे
परंतु आप जब एक तकनीक करें उसमें दूसरी तकनीक ऐड ना करें
इसमें सबसे पहले अपना एक मेनिफेस्टेशन (Life Goal) डिसाइड करें वह कुछ भी हो सकता है
एक अच्छी नौकरी
एक अच्छा घर
एक अच्छी गाड़ी
एक अच्छी हेल्थ
यह सब जगह काम करता है यह लॉ ऑफ अट्रैक्शन का टूल है जो हमारे अंदर चल रहा है उसको हम बाहर निकालते हैं
जितना अधिक संकल्प दृढ़ होगा उतनी ही हमें सिद्धि होगी Means जो हमारे अंदर चल रहा है वही बाहर होना शुरू हो जाता है |
अब हम इस संकल्प को स्ट्रांग कैसे करेंगे
हमें अपने Thoughts को Strong करना है Strong करने का सबसे अच्छा मेथड है रिपीटेशन मेथड जब भी हम किसी बात को बार-बार बोलते हैं वह बात हमारे सबकॉन्शियस में आ जाती है
हम बोलते हुए रिपीट करें या सुनते हुए करें बार बार जब हम कोई बात बोलते और लिखते हैं वह हमारे अवचेतन मन में चला जाता है और वहां पहुंच कर लिया हुआ संकल्प शक्तिशाली होना शुरू हो जाता है
यदि हम अपने नेगेटिव बिलीव बनाते हैं तो हमारी नेगेटिविटी शक्तिशाली होना शुरू हो जाती है इसलिए गलती से भी हमें Negative Words का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे सबकॉन्शियस जाने अनजाने में उसको सुन रहा है इसलिए हमें ऑलवेज पॉजिटिव सेंटेंस ही बोलना चाहिए
हमें इस टेक्निक को कैसे यूज करना है?
सबसे पहले अपना एक गोल बनाइए अपने गोल का एक सेंटेंस बनाइए और हमेशा प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस यूज़ करें Means चीज मिल रही है आप इसको किसी भी लैंग्वेज में कह सकते हैं परंतु आपकी सबकॉन्शियस को पता होना चाहिए कि आप क्या लिख रहे हैं
अब आपको अपनी मेनिफेस्ट कीए सेंटेंस को 55 बार 5 दिन लिखना है
आप किसी भी नोटबुक डायरी में लिख सकते हैं और किसी भी टाइम लिख सकते हैं आपके पास इतना टाइम होना चाहिए कि आप एक बार में 55 बार लिख पाए जब आप लिख रहे हैं तो साथ साथ में बोलना भी है चाहे मन में ही बोले ऐसा करने से हमारा सिस्टम स्पीड अप हो जाएगा
यह फॉर्मूला 1 साइंटिफिक अप्रोच हैMeans यदि आप अपने गोल को 55 बार 5 दिन तक लिखेंगे तो वह संकल्प आपके Subconscious में चला जाता है और आपकी जो मेनिफेस्टेशन है वह बहुत जल्दी पूरी होती है| यह प्रोसेस बहुत सिंपल और पावरफुल है आप इस टेक्निक को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |
न्यूमैरोलॉजी में पांच नंबर ट्रांसफॉरमेशन का नंबर होता है आपके अंदर चेंज और डेवलपमेंट का नंबर होता है और 55 पर्सनल पावर का नंबर होता है
आप अपनी पर्सनल पावर(55) यूज़ करके आप अपने आप को ट्रांसफार्म(5) कर सकते हैं
यदि आप इस तकनीक को 55 बार 5 दिन के लिए दोहराएंगे तो आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं
(1) नेपोलियन हिल के अनमोल विचार
(2) डर के आगे जीत है |
(3) डेल कार्नेगी के अनमोल विचार |
(4) Healing & Cleansing of Chakras| 7 चक्र क्या हैं ?
(5) 555 Manifestation Technique :अपने सपनों को पुरा करो
(6) Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं
(7) Depression: डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण
(8) subconscious mind:अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है
(9) Curry Leaves: करी पत्ता के चमत्कारिक फायदे
(10) Mind Thoughts :दिमाग में विचार कैसे जन्म लेते हैं
(11) NLP : एन. एल. पी. क्या है ?
(12) आज का पंचांग
(13) अपनी राशि जाने :know your sunsign
(14) Free में जन्म कुण्डली देखें
(15) श्री रामशलाका प्रश्नावली