आदि योगी हैं शिवः आदियोगी शिव और योग का इतिहास जानिए खास बातें

आदि योगी हैं शिवः आदियोगी शिव और योग का इतिहास जानिए खास बातें



आदियोगी की 112 फ़ीट की ऊँची प्रतिमा है जो कोयम्बटूर में वर्ष 2017 में स्थापित की गयी थी। इसकी डिजाइन सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने किया है है। सद्गुरु का विचार है कि यह प्रतिमा योग के प्रति लोगों में प्रेरणा जगाने के लिये हैं, इसीलिये इसका नाम 'आदियोगी'=प्रथम योगी है। शिव को योग का प्रवर्तक माना जाता है। और उन्हीं से योग परंपरा की शुरुआत हुई है। 

आदियोगी शिव ईशा योग परिसर में स्थित है, जो पश्चिमी घाटों की एक श्रृंखला, वेल्लियन्गिरि पर्वत की तलहटी में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ध्यानलिंग पर स्थित है।

प्रतिमा को दो साल और आठ महीने में तैयार किया गया था। प्रतिमा की ऊंचाई, 112 फीट (34 मीटर), इसकी ऊंचाई मानव तंत्र में 112 चक्रों का प्रतिनिधित्व करती है महाशिवरात्रि को ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि मानव शरीर में ऊर्जा का सहज ही शक्तिशाली उफान होता है।

 इस रात में, रातभर जगे रहना और अपनी रीढ़ को सीधा रखना एक व्यक्ति की भौतिक और आध्यात्मिक खुशहाली के लिए बहुत फायदे का होता है। जिनके द्वारा आप जीवन के 112 आयामों का अन्वेषण कर सकते हैं। यह मुख कोई इष्ट या मंदिर नहीं, यह एक जबरदस्त प्रेरणा है। ईश्वर की खोज में, आपको ऊपर देखने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि यह कहीं और मौजूद नहीं है। इन सभी 112 विधियों में से हरके के माध्ययम से आप अपने भीतर के चैतन्य को अनुभव कर सकते हैं। आपको उनमें से किसी एक का चुनाव करना है। 

उनका बुनियादी संदेश है, अंदर की ओर मुड़ना ही मनुष्यों के कल्याण और मुक्ति का इकलौता साधन है।’ अब समय आ गया है कि हम मनुष्य के कल्याण के लिए चेतना संबंधी तकनीकों के साथ काम करें।

इस खास प्रतिमा के बारे में कुछ बातों को जानते हैं।

  • इस प्रतिमा को स्टील से बनाया गया है और धातु के टुकड़ों को जोड़कर इसे तैयार किया गया है।
  • प्रतिमा का वजन 500 टन है।
  • आज से पहले इस तकनीक का कही प्रयोग नहीं किया गया है। नंदी को भी बड़े खास तरीके से तैयार किया गया है।
  • धातु के 6 से 9 इंच बड़े टुकड़ों को जोड़कर नंदी का ऊपरी हिस्सा तैयार किया गया है।
  • इसके अंदर तिल के बीज, हल्दी, पवित्र भस्म, विभूति, कुछ खास तरह के तेल, थोड़ी रेत, कुछ अलग तरह की मिट्टी भरी गई है।
  • प्रतिमा के अंदर 20 टन सामग्री भरी गई है और फिर उसे सील कर दिया गया।
  • यह पूरा मिश्रण एक खास तरह से तैयार किया गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post
amit