Cricket:भारत की इंग्लैंड पर 157 रन से शानदार जीत,गेंदबाजों ने उड़ा दिए होश

Cricket:भारत की इंग्लैंड पर 157 रन से शानदार जीत,गेंदबाजों ने उड़ा दिए होश

 

बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों के लिए आसान दिख रही पिच पर इंग्लिश टीम के पांव उखाड़ दिए. उमेश यादव ने आखिरी तीन विकेट लिए. बुमराह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है. सिरीज़ का आखिरी मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा लेकिन ओवल की जीत से तय है कि मेजबान इंग्लैंड की टीम ये सिरीज़ जीत नहीं सकती

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ओवल मैदान में इतिहास रचा। सोमवार को इंग्लैंड-भारत के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जबर्दस्त जीत हासिल कर भारतीय टीम ने 50 साल का सूखा खत्म कर दिया।

पांचवां दिन निर्णायक रहा। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की भारतीय गेंदबाजों ने धुआं उड़ा दी। इस मैच की खास बात ये भी है कि 2013 के बाद पहली बार भारत ने टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 400 से अधिक रन बनाए। इसके साथ ही 300 से ज्यादा की लीड भी हासिल की।

इसके बाद शार्दुल ठाकुर फॉर्म में आए और जो रूट को बोल्ड कर चलता कर दिया। शार्दुल के बाद उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लंच के बाद टी यानी दूसरे सेशन में इंग्लैंड के 6 झटके मिले। इंग्लिश टीम की धड़कनें बढ़ गईं।

रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वो इस मैच में शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ रहे. रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए. ये विदेशी ज़मीन पर उनका पहला टेस्ट शतक है.

भारतीय गेंदबाज़ों ने लंच और टी ब्रेक के बीच यानी आखिरी दिन के दूसरे सेशन में मैच का रूख पलट दिया. भारत ने इस सेशन में कुल छह विकेट हासिल किए. विकेटों की झड़ी की शुरुआत रवींद्र जडेजा ने की.

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit