Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं

Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं

 
इंसान के थॉट्स उसकी पूरी जिंदगी को बदल सकते हैं Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं आपकी जिंदगी में जो भी चीज आती है आप उसको अट्रैक्ट करते हो और जो भी हमारे दिमाग में चल रहा है उसको हम अपनी जिंदगी में Attract कर रहे हैं 

जिस चीज को हम सबसे ज्यादा सोचते हैं वह हमे  मिलता है like Attract like Things हमारे शरीर एक चुंबक की तरह काम करता है हमारे अंदर मैग्नेटिक पावर हैं जो दुनिया की सबसे पावरफुल चीज है और यह पावर हम अपने थॉट्स के जरिए यूज कर सकते हैं 

Law of Attraction में हमारे विचार चुंबक की तरह हैं जो यूनिवर्स से Same थॉट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं हमारी आज की जिंदगी हमारे पास में सोचे गए थॉट्स का नतीजा है इसमें वह सारी चीजें हैं जो शायद हमें ज्यादा अच्छी नहीं लगी हो  इसका मतलब जो Thoughts हमारे माइंड में सबसे ज्यादा आते हैं उन चीजों को हम सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं Thoughts  में एक तरह की चुंबकीय पावर होती है जिसकी एक फ्रिकवेंसी होती है जब वह थॉट्स यूनिवर्स में जाते हैं तो same तरह की चीजों को जो Same Frequency पर होती है उनको अट्रैक्ट कर लेते हैं 

जब हम ऐसा करते हैं तो हम अपनी लाइफ को लॉ ऑफ अट्रैक्शन से बदल रहे होते हैं यह बहुत आसान लगता है पर सवाल यह है कि सब लोग अपने सपनों की दुनिया को क्यों नहीं जी रहे हैं ज्यादातर लोग यही सोचते हैं जो उनको नहीं चाहिए और चीजें हमें नहीं चाहिए वह चीजें यूनिवर्स हमें देना शुरू कर देता है 90 % केस में लोग यही सोचते हैं जो उन्हें नहीं चाहिए अपने सोचने के नजरिए को  बदले जो आप चाहते हैं केवल वही सोचे ला ऑफ अट्रैक्शन बिल्कुल सही काम करता है

लॉ ऑफ अट्रैक्शन का यह मतलब नहीं कि आपको चाहिए या नहीं चाहिए वह सिर्फ आपके थॉट्स का रिस्पांस देता है यदि आप अपने लोन के बारे में सोचते हैं तो आप यूनिवर्स में वही सिग्नल सेंड कर रहे  हैं जो आप सोच रहे हैं यूनिवर्स आपको वही चीज भेजेगा लॉ ऑफ अट्रैक्शन को नहीं नो मुझे यह नहीं चाहिए यह समझ नहीं आता

  लॉ ऑफ अट्रैक्शन हर जगह है आप इससे किसी भी चीज को अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकते हो चाहे लोग हैं चाहे जॉब हो चाहे मनी हो हेल्थ हो  खुशी हो गाड़ी हो यदि कोई व्यक्ति की नेगेटिव थॉट है और बहुत लंबे टाइम से नेगेटिव बातें सोच रहा है तो उसकी और सभी नेगेटिव चीजें ही अट्रैक्ट होगी 

 हमारी फीलिंग ही हमें बताती है कि हम क्या सोच रहे हैं यह एक Tool के रूप में काम करता है हमारी थॉट्स और फीलिंग हमारी लाइफ क्रिएट करते हैं यदि हम इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप पूरी तरह से अपने थॉट्स बदल सकते हैं 

लॉ ऑफ अट्रैक्शन को लॉ ऑफ लव भी कहा गया है यदि हम सभी से प्यार की फीलिंग रखेंगे तो हम भी ऐसे ही बन जाएंगे  लव की फ्रीक्वेंसी सबसे हाई मानी गई है 

हमारी जो एक स्टोरी है अलादीन का चिराग यह भी लॉ ऑफ अट्रैक्शन पर आधारित है यहां अल्लादीन एक Human है जो यूनिवर्स से कुछ मांग रहा है Jini लॉ ऑफ अट्रैक्शन है हम ईश्वर से जो चीज बोलते हैं Jini  उसको खोजने में लग जाता है उसको यह नहीं पता कि यह उसको चाहिए या नहीं परंतु जो शब्द विचार हमारे हैं उसके लिए तैयारी शुरू कर देता है हमारे माइंड में नब्बे परसेंट चीजें वह होती है जो हमें नहीं चाहिए लेकिन जो हमारी सोच में है वही चीज होनी शुरू हो जाती है इसलिए हमें अपनी सोच को पॉजिटिव रखना चाहिए 

लॉ ऑफ अट्रैक्शन के तीन स्टेप्स हैं 

1.मांगना: यूनिवर्स को पता चलना चाहिए कि आपको क्या चाहिए यह आपको रिस्पांस देता है लेकिन जो आपको चाहिए उसको लेकर आपको क्लियर होना होगा यदि आप क्लियर नहीं हो तो लॉ ऑफ अट्रैक्शन आपके लिए काम नहीं करेगा यदि आप यूनिवर्स में मिक्स फ्रिकवेंसी सेंड करेंगे तो रिजल्ट भी Mix  मिलेंगे बस आपको बिना डाउट किए यूनिवर्स से मांगना है फील करें यूनिवर्स के कैटलॉग में से अपने कुछ आपने कुछ  आर्डर किया है 

 2. बिलीव: आपको विश्वास रखना चाहिए कि जो आप चाह रहे हैं आपको मिल चुका है आपको विश्वास करना है जबसे आपने यूनिवर्स मांगा था तभी से वह चीज आपके पास है आपको यूनिवर्स में यह फीलिंग भेजनी है कि यह मिल चुका है जब हम यह विश्वास बनाना शुरू करते हैं कि हमारे को मिल चुका है तब हमें फाइनली विश पूरी हो जाती है हमें इसके बारे में नहीं सोचना कि क्या यह मिल पाएगा यह काम यूनिवर्स पर छोड़ दीजिए आपकी लाइफ में ऐसी परिस्थितियां बनती चली जाएंगी जिससे आपकी विश पूरी होगी 

 3. रिसीव: अब हमें फील करना है जब हमारी विश पूरी होगी तब आप कैसा फील करेंगे बिल्कुल वैसे ही फील करें जब आपको वह चीज मिल जाएगी इस प्रोसेस में अच्छा फील करना बहुत जरूरी है 

कितना समय लगता है:  आपके और यूनिवर्स के बीच एलाइनमेंट के हिसाब से लगता है यदि आप यूनिवर्स से ₹1 या ₹1करोड़ मांगते हैं कि दोनों यूनिवर्स के लिए एक ही बात है परंतु हमारी बिलीफ सिस्टम कहता है ₹1 आसान है और एक करोड़ मुश्किल इस वजह से उसको पाना मुश्किल लगता है इसलिए विश्वास के साथ बड़ी चीजें मांगना शुरू करें 

हमारे थॉट्स हमारे मन की अवस्था होती है जो हमारी चीजों को अच्छा या बुरा बनाती हैं 

आप अपना एक विजन बोर्ड बना सकते हैं जिस पर आप अपनी सारी विशेष की इमेज डालें और फील करें कि आपको मिल चुकी है जब आपको universe से वह चीजें मिल जाए तो यूनिवर्स को ग्रिटीट्यूड देकर उस बोर्ड पर new wishes लिख दे यूनिवर्स एक स्ट्रांग फ्रीक्वेंसी टावर है जो कि हमें continue  सिग्नल ट्रांसलेट कर रहा है जब हमारे thought  से Frequency चलती है तो Match Frequency यूनिवर्स से रिफ्लेक्ट करती है और सेम ऑब्जेक्ट हमें मिल जाता है 

यह चीज़ मेरे पास आएगी  तो वह जरूर आएगी अगर आप सोचेंगे की ये चीज कैसे आ सकती है तो यह काम यूनिवर्स के लिए मुश्किल हो जाएगा  मैं नहीं हूं आगे ना होने का कारण बनता है अगर आप हमेशा कहे कि मैं हूं तो आपके पास वह सब चीजें होंगी जो आपने कहीं हैं अब आपको लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बारे में पता चल गया होगा अब आपको कैसे इंप्लीमेंट करना है यह आपकी चॉइस है सीक्रेट आपके अंदर है जितना ज्यादा आप यूज करते हो इतना बढ़ता है अब आप जो भी करेंगे सारी पावर आपके अंदर हैं मुझे आशा है आप इसको इंप्लीमेंट कर पाएंगे



 (1)  नेपोलियन हिल के अनमोल विचार 
 (2)  डर के आगे जीत है |

 (3) डेल कार्नेगी के अनमोल विचार | 
 (4) Healing & Cleansing of Chakras| 7 चक्र क्या हैं ?
(5) 555 Manifestation Technique :अपने सपनों को पुरा  करो 
(6) Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं 
(7) Depression: डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण
(8) subconscious mind:अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है
(9) Curry Leaves: करी पत्ता के चमत्कारिक फायदे
(10) Mind Thoughts :दिमाग में विचार कैसे जन्म लेते हैं
(11)  NLP : एन. एल. पी.  क्या है ?
(12) आज का पंचांग
(13) अपनी राशि जाने :know your sunsign
(14) Free में जन्म कुण्डली देखें 
(15) श्री रामशलाका प्रश्नावली

1 Comments

Previous Post Next Post
amit