काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरूवार की शाम को दो बड़े धमाके

काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरूवार की शाम को दो बड़े धमाके


काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरूवार की शाम को दो बड़े धमाके हुए हैं. पहली धमाका एयरपोर्ट के पूर्वी गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका बैरन होटल के पास हुआ. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इस विस्फोट की पुष्टि की है. काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो आत्मघाती हमले किए गए जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा हैं. काबुल हवाईअड्डे से बड़े स्तर पर लोगों की निकासी अभियान के बीच पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जतायी थी. इससे पहले दिन में कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंकर जतायी गई थी. 

अमेरिका रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, हम ये कंफर्म कर सकते हैं कि आबे गेट पर धमाका हुआ है. इसकी वजह से अमेरिकी और अन्य नागरिक हताहत हुए हैं. हम यह भी कंफर्म कर सकते हैं कि एक और धमाका बेरन होटल के नजदीक हुआ है. आबे गेट और बेरन होटल के बीच की दूरी कम है. हम अपडेट देना जारी रखेंगे.'' 

बता दें कि हमले को लेकर ब्रिटेन की इंटेलीजेंस ने आगाह किया था. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जेम्स हिप्पी ने कहा था कि ये ऐसा खतरा है जिसकी डीटेल मैं आपको नहीं दे सकता हूं लेकिन ये खतरा बहुत नजदीक है, बहुत विश्वसनीय और बहुत घातक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit