हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ रुपये,सीजन की पहली करोड़पति बनीं

हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ रुपये,सीजन की पहली करोड़पति बनीं


सोनी टीवी के फेमस KBC रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. यह शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे और ज्यादा इंट्रेटरिंग होता जा रहा है. आगरा की रहने वालीं हिमानी बुंदेला सीजन 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं. वह दस साल पहले एक हादसे में आंखों को रोशनी गंवा चुकी हैं.

15 साल की उम्र में उनके साथ एक हादसा हो गया था। एक एक्सिडेंट में उन्होंन अपनी आंखें खो दी थीं। लेकिन फिर भी उन्होंने जीवन में हार नहीं मानी और अपनी मन की आंखों से अपने लक्ष्य पर निशाना साधा। हिमानी ने अपनी पढ़ाई पूरी की, ह्यूमेनिटीज में ग्रेजुएशन कंप्लीट करी, डॉ शकुंतला यूनिवर्सिटी से B.Ed. किया। इसके बाद वह केंद्रीय विद्यालय नं 1 में मेथमैटिक्स की टीचर बनीं।

हिमानी का बचपन का सपना था कि वह कौन बनेगा करोड़पति शो पर जाएं और बिग बी से मुलाकात करें ऐसे में हिमानी इस शो में आने के लिए पिछले पांच साल से लगातार ट्राय कर रही थीं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए वह रजिस्ट्रेशन के इंतजार में रहती थीं।

हिमानी के करोड़पति बनने पर देशभर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. उन्होंने यहां तक पहुंचकर यह साबित किया कि यदि काबलियत हो तो इंसान अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है. 25 साल की हिमानी ने गेम के 15 सवालों का आसानी से जवाब दिया. उन्होंने एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की.

हिमानी आगे चलकर एक कोचिंग अकेडमी खोलना चाहती हैं, ताकि हैंडीकैप्ड बच्चों को सिविल सर्विसेज की तैयारियां करने में मदद मिल सके. बता दें कि हिमानी खुद मैथ्स की टीचर हैं और केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की शिक्षित करती हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post
amit