दिल्ली से देहरादून की यात्रा अब सिर्फ ढाई घंटे में , जाने देश के पहले एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की विशेषताएं

दिल्ली से देहरादून की यात्रा अब सिर्फ ढाई घंटे में , जाने देश के पहले एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की विशेषताएं







अब आसान होगा लंबा सफर -

दिल्ली से देहरादून की यात्रा अब सिर्फ ढाई घंटे में , जाने देश के पहले एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की विशेषताएं 

अब देहरादून से दिल्ली जाना आना है आसान | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा कार्यक्रम था | इस कार्यक्रम में उन्होंने 18000 करोड रुपए की लागत वाले अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया | इस दौरान दिल्ली देहरादून आर्थिक कॉरिडोर सहित 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी | इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी इस रोड पर 16 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाए जाने की भी योजना है | इससे वन्यजीव बड़े आराम से घूम सकेंगे |

साथ ही साथ अब इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने से सहारनपुर से गणेशपुर - मोहदं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जुड़ जाएगी | 

क्या आप जानते हैं कि जंगल के एक और राजाजी टाइगर रिजर्व स्थित है | लेकिन अभी यहां सड़कों पर ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या है |यह मोहदं और दाता काली मंदिर को जोड़ने वाले 12 किलोमीटर वाले भाग सहित 28 किलोमीटर के रास्ते से जाने आने में भी लोग काफी परेशान हो जाते हैं | जो यात्रा 40 मिनट की है वे ट्रैफिक जाम से एक-दो घंटे तक की हो जाती है इस कॉरिडोर में कुल 120 अनुप्रस्थ वर्क हैं जिसकी वजह से गाड़ियों की स्पीड 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक कम हो जाती है | 

यह एलिवेटेड हाईवे देश की ऐसी पहली सड़क होगी जो वन क्षेत्र से गुजरेगी यह 16 किलोमीटर का कॉरिडोर दो खंडों में बनाया जाएगा पहले खंड को मोहदं और दाता काली मंदिर के बीच 12 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा दूसरा खंड दाता काली मंदिर से आगे आशरोड़ी तक 4 किलोमीटर का विस्तार रहेगा | यह एलिवेटेड हाईवे नदी के साथ-साथ राजाजी टाइगर रिजर्व के बगल में चल रहा है इसके निर्माण के बाद दाता काली मंदिर 10 मिनट के अंदर पहुंचा जा सकता है लोगों को वन्यजीवों को भी करीब से देखने का मौका मिल जाएगा।

 इस कॉरिडोर के कारण दिल्ली और देहरादून के बीच ड्राइविंग समय घटकर 150 मिनट रह जाएगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit