फ्री फायर गेम ने ली 13 साल के बच्चे की जान... ‘I AM SORRY MUMMY’ लिख मौत को लगाया गले

फ्री फायर गेम ने ली 13 साल के बच्चे की जान... ‘I AM SORRY MUMMY’ लिख मौत को लगाया गले


बच्चों में ऑनलाइन गेम (Online Game) की लत ऐसी बढ़ती जा रही है कि वह गेम के चक्कर में खतरनाक कदम भी उठा लेते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chattarpur) से सामने आया है. जहां 13 साल के लड़के ने फ्री फायर (Free Fire) नाम के गेम में पैसे गंवा दिए, जिसपर मां ने डांट लगाई तो इकलौते बेटे ने फांसी लगा कर जान दे दी (Boy Committed Suicide).

दरअसल, यह घटना जिले के सागर रोड स्थित एक कॉलोनी की है, जहां विवेक पांडेय अपनी पत्नी प्रीति पांडेय बेटे कृष्णा और बेटी के साथ रहते हैं. विवेक पैथालॉजी संचालक हैं, जबकि प्रीति जिला अस्पताल में कार्यरत हैं. मामला शुक्रवार का है, जब बेटा कृष्णा और उसकी बहन घर पर अकेले थे. इसी दौरान मां को मोबाइल पर खाते से 1500 रुपए कटने का मैसेज आया. जिसके बाद प्रीति ने घर पर बेटे कृष्णा को फोन कर पैसे कटने की वजह पूछी. जिस पर कृष्णा डर गया और कहा कि ये पैसे ऑनलाइन गेम की वजह से कटे हैं. इस बात पर मां गुस्सा हो गईं और फोन पर ही कृष्णा को डांट दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit