लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर

लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर

 


देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona In India) के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि इस समयावधि में 34,159 लोग ठीक भी हुए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530  हो गए है. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530  हो गए है. इसमें से  कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है.  गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर गई है.  वहीं बीते 55 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पहली बार आए हैं. और 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार चली गई है.

बात टीकाकरण की करें तो बीते 24 घंटे में 80,40,407 खुराकें दी गई. अब तक 60,38,46,475 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ पहल के तहत, भारत ने 60 करोड़-टीकाकरण का आंकड़ा पार किया. सभी को बधाई!. मंत्री ने कहा कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई.

आंध्र प्रदेश में बुधवार को स्वस्थ होने वाले कोविड-19 के मरीजों की तुलना में अधिक नये मामले सामने आने से उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़ गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1601 नये मामले सामने आए जबकि 1201 मरीजों ने संक्रमण को मात दी एवं 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 7,70,395 लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है.वहीं, गत 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत कोविड-19 से हुई है. अबतक राज्य में कुल 9,670 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है

उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,173 हो गई है. वहीं, प्रदेश में इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है. राज्य में अबतक महामारी से कुल 22,794 लोगों की जान गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में ठीक हुये रोगियो की संख्या 16,86,034 है. प्रदेश में उपचाराधीनों मरीजों की संख्या 345 हैं.

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से एक और मौत हुई. महानगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी मिली है. विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 86 रोगियों को शहर के अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit