हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि किसी भी योजना में पैसा निवेश करने का उसे भरपूर लाभ मिले। इस मानदंड पर नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme ) पूरी तरह से खरा उतरता है। यह एक ऐसा स्कीम है जिसमें निवेश ( invest ) करने पर पैसे की सुरक्षित वापसी की पूरी गारंटी होती है। इस स्कीम में हर रोज 50 रुपए जमाकर आप रिटायरमेंट के समय एक साथ 34 लाख रुपए पा सकते हैं। ऐसा इसलिए कि एनपीएस ( NPS ) एक मार्केट-लिंक्ड ओरिएंटेड निवेश ( Market-Linked Oriented Investments ) है।
इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने के लिए कम उम्र में स्कीम अपने नाम से कराना बेहतर रहता है। चलिए, हम मान लेते हैं कि आप 25 साल की आयु में एनपीएस स्कीम ( NPS Scheme ) शुरू करते हैं। आप हर रोज 50 रुपए हर रोज निवेश करते हैं। इस हिसाब से आपका एनपीएस में मासिक निवेश 1500 रुपए होता है। 35 साल तक लगातार निवेश करने पर आपका कुल निवेश 6.30 लाख रुपए होगा। लेकिन आपको निवेश पर मिलने वाला कुल ब्याज होगा 27.9 लाख रुपए। साथ ही रिटायरमेंट पर कुल पैसा मिलेगा 34.19 लाख रुपए और कुल टैक्स बचत 1.89 लाख रुपए की होगी।इसके अलावा रिटायरमेंट के समय या जब आप 60 वर्ष के हो जाएंगे तो आप एनपीएस में से अपने कुल फंड का 60% तक निकाल सकेंगे। इसका मतलब है कि आप रिटायरमेंट के समय 20.51 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं। बाकी पैसा एक एन्युटी निवेश योजना में लगाया जाता है जो आपको मासिक पेंशन ( monthly pension ) प्रदान करता है।
नेशनल पेंशन स्कीम पर इनकम टैक्स की धारा 80 सीसीडी (1), 80 सीसीडी (1बी) और 80 सीसीडी (2) के तहत टैक्स छूट भी दी जाती है। कोई भी एनपीएस पर सेक्शन 80सी यानी 1.50 लाख रुपए से अलग 50,000 रुपए की छूट ले सकता है। ऐसे में कुल मिलाकर साल में 2 लाख रुपए की टैक्स छूट ली जा सकती है।
Tags:
Latest News