उत्तराखंड के कालागढ़ रेंज में बाघ का आतंकी हमला

उत्तराखंड के कालागढ़ रेंज में बाघ का आतंकी हमला

 


उत्तराखंड के गांवों में बाघ, गुलदार और तेंदुए का आतंक कम नहीं हो रहा है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में बाघों की बढ़ती आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं। वे खुलेआम घूम रहे हैं और खुलेआम आबादी वाले इलाकों में घुसकर लोगों पर हमला कर डरा रहे हैं. पार्क में गश्त कर रहे वनकर्मियों को भी अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है, बाघ और हाथी के हमले में अब तक कई वनकर्मियों की जान जा चुकी है. कल भी ऐसी ही बातें हुई थीं। इधर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के कालागढ़ क्षेत्र के अदनाला रेंज में एक बाघ ने अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे वनकर्मी पर हमला कर दिया|

घटना कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के अदनाला रेंज की है, जहां मुंडियापानी बीट के हलगढ़ी में वन निरीक्षक जितेंद्र नेगी के नेतृत्व में पांच कर्मियों की टीम गश्त पर थी, सभी वनकर्मी एक साथ आगे-पीछे चल रहे थे. इसी बीच एक बाघ बाहर आया और बीच में चल रहे संपूर्णानंद पर हमला कर दिया और उसे नीचे गिरा दिया और उसी स्थान पर मौजूद अन्य कर्मियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया|

इससे पहले कि वे ठीक हो पाते, अगले ही पल बाघ लौट आया और संपूर्णानंद पर हमला कर दिया, उसके बाएं पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे झाड़ियों की ओर खींचने की कोशिश की। फायरिंग की आवाज सुनकर बाघ भाग गया। जिस मजदूर पर बाघ ने हमला किया है उसके पैर में गंभीर चोट आई है. इसके बाद किसी तरह वे सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अदनाला रेंज के अधिकारी नवीन जोशी ने बताया कि घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit