1 रिचार्ज पर चलाइए पूरे साल मोबाइल,कंपनियां दे रही है ऑफर

1 रिचार्ज पर चलाइए पूरे साल मोबाइल,कंपनियां दे रही है ऑफर

 


टेलीकॉम ने 2000 रुपये से कम के लंबी अवधि वाले कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। ये लंबी अवधि वाले प्लान साल भर चलते हैं, जिनमें कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस मिलता है। साथ ही आपको डेटा और कॉलिंग बेनेफिट भी मिलेगा। रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल चारों ही कंपनियों ने ऐसे प्लान पेश किए हैं। यहां हम आपको इन सभी कंपनियों के सस्ते और लंबी अवधि वाले प्लान की डिटेल देंगे।

वोडाफोन आइडिया

वीआई से शुरू करते हैं। वीआई 1499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश करती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। ये प्लान कुल 24 जीबी डेटा के साथ आता है। ग्राहकों को वीआई मूवीज़ एंड टीवी बेसिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आप 1499 रु में पूरे साल मोबाइल यूज कर सकते हैं।

बीएसएनएल

बीएसएनएल ने 1498 रुपये की कीमत वाला एक नया प्रीपेड वार्षिक डेटा वाउचर लॉन्च किया है। इस डेटा वाउचर में प्रति दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। दैनिक लिमिट पूरी होने पर आपको 40 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा। यह प्लान 23 अगस्त से सभी सर्किलों में उपलब्ध है। इस प्लान को वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट माना जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। मगर ध्यान रहे कि इस प्लान में डेटा के अलावा कोई और बेनेफिट नहीं मिलता।

एयरटेल

 एयरटेल का भी 1498 रु वाला प्लान है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में आपको कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 3600 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और ऑनलाइन क्लासेस जैसे एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिलेंगे।

रिलायंस जियो

 जियो का वीआई और एयरटेल से सस्ता प्लान है। इस कंपनी का एक 1299 रु वाला प्लान है। मगर इसके इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस प्लान में आपको कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 3600 एसएमएस मिलते हैं। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार प्लान पेश किया था, जिसमें ग्राहकों को कुल 1095 जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान पूरे साल चलेगा। कंपनी ने 3,499 रुपये वाला एक और नया प्रीपेड प्लान पेश किया था। 3,499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 साल यानी 365 दिनों के लिए रहेगी। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों तक रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा। यानी साल भर में ग्राहकों को कुल 1095 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 3 जीबी की डेली लिमिट पूरी होने पर भी ग्राहक 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर सकेंगे। 3499 रु वाले प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों के लिए ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड और जियो न्यूज का एक्सेस भी मिलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
amit