अगर आप किराए के मकान में रह रहे हैं और अपना घर लेने की सोच रहे हैं तो घर खरीदने में देर नहीं करनी चाहिए इन दिनों कई बैंक लोगों को अपना घर लेने का सपना पूरा कर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि वर्ष 2004 के बाद यह पहला मौका है जब फिर से 6-7% की दर पर बैंक होम लोन दे रहे हैं
इस समय अधिकांश बैंकों ने होम लोन की दरें घटा दी है बैंकों की इस दरियादिली से लोगों के लिए घर खरीदने का सपना अब पूरा होगा यह इस समय के दौर की सबसे सस्ती प्रतिशत बताई जा रही है कई लोगों का मानना है कि यह घर खरीदने का सबसे सही समय है
पिछले 17 सालों बाद ऐसे समय आया है जब लोन इतना सस्ता हुआ है अधिकतर बैंक सस्ता लोन दे रहे हैं और यह बैंक 6 से 7% की ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं इसमें सबसे सस्ता कोटक महिंद्रा बैंक लोन दे रहा है जिसकी ब्याज दर काफी कम है महिंद्रा बैंक इस समय सिक्स पॉइंट 6.65 परसेंट की दर से लोन दे रहा है वही एसबीआई इस समय 6.70 परसेंट की दर से लोन उपलब्ध करा रहा है एक्सिस बैंक 6.75 एचडीएफसी,6.80 आईसीआईसीआई 6.80, बैंक ऑफ बड़ौदा 6.85, एलआईसी 6.90 के हिसाब से लोन दे रहा है कोरोना संक्रमण के बाद से रियल स्टेट में काफी मंदी छाई हुई है
संपत्तियों के दाम काफी कम हो गए हैं इसलिए इस समय लोग आसानी से कम दाम में मकान खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं इसके साथ ही हर प्रकार की संपत्ति खरीद पर जीएसटी का लाभ भी मिल रहा है