यदि आपका पुराना iPhoneहै तो इस ट्रिक को अपनाने से आपका फोन हो जाएगा रॉकेट से भी तेज

यदि आपका पुराना iPhoneहै तो इस ट्रिक को अपनाने से आपका फोन हो जाएगा रॉकेट से भी तेज

Apple इस बात को लेकर प्रसिद्ध है कि वो अपने पुराने iPhones की परफॉर्मेंस को धीरे कर देता है जिससे बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप वर्ष 2021 में iPhone 6 या iPhone 7 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप सेटिंग मेन्यू के अंदर जाकर या तो परफॉर्मेंस मैनेजमेंट फीचर को ऑफ कर सकते हैं या फिर जो ट्रिक हम बता रहे हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप परफॉर्मेंस मैनेजमेंट को बंद कर देते हैं तो आपको आपका पुराना iPhone कभी-कभी अपने आप बंद हो सकता है।


इस नई ट्रिक के बारे में चीनी वेबसाइट MyDrivers की एक रिपोर्ट से पता चला है। इस रिपोर्ट के अनुसार, आप अपने पुराने iPhone के परफॉर्मेंस को बढ़ाने की उम्मीद कर सकते हैं। कहा गया है कि अगर iPhone 7 की लोकेशन को बदलकर फ्रांस कर दिया जाए तो इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सकता है। वेबसाइट ने दावा किया कि AnTuTu बेंचमार्क स्कोर ने iPhone के होम रीजन को फ्रांस में बदलकर इसकी परफॉर्मेंस में जबरदस्त वृद्धि का खुलासा किया है।


पुराने iPhones को धीमा करने के लिए Apple ने फ्रांस में भारी जुर्माना लगाया गया था। यही कारण है कि Apple बैटरी बचाने के लिए पुराने iPhones के परफॉर्मेंस को धीमा नहीं करते हैं। इसके अलावा, फ्रांस में स्थानीय कानून यह निर्देश देते हैं कि सभी स्मार्टफोन हेडफोन के साथ आने चाहिए और यही कारण है कि Apple अभी भी फ्रांस में बेचे जाने वाले iPhones के साथ मुफ्त इयरफोन प्रदान करता है।

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि यही ट्रिक अगर पुराने iPads पर इस्तेमाल की जाए तो काम करेगी। जबकि Apple अभी भी फ्रांस के अलावा दुनिया के सभी क्षेत्रों में पुराने iPhones को स्लो कर रहा है। वहीं, कंपनी ने बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत को भी कम कर दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
amit