Motivational Story: शान्ति का असली मतलब क्या है?

Motivational Story: शान्ति का असली मतलब क्या है?

 
एक बार की बात है एक बहुत बड़ी आर्ट गैलरी में एक Contest  का आरंभ किया गया उसमें उन्होंने अनाउंस किया कि जो भी पेंटर शान्ति  को दिखाएगा वर्ल्ड की सबसे अच्छी पेंटिंग बनाएगा उसको 10 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा यह बात पूरी दुनिया में फैल गई और पूरी दुनिया में हजारों Painter ने अपनी पेंटिंग्स भेजी उन हजारों पेंटिंग्स में से जो कॉन्टेस्ट के जजेस  ने फाइनली 100 पेंटिंग्स को सेलेक्ट किया और उनको पेंटिंग की एक एग्जीबिशन लगाई 

उस एग्जिबिशन में  इन पेंटर्स को तो इनवाइट किया ही किया उनमें मीडिया भी इनवाइट किया और हजारों लोगों की भीड़ भी जमा थी प्राइस अमाउंट बहुत अधिक था सबको एक इंटरेस्ट था कि कौन जीतेगा  और कौन Winner होगा जिसको इतना बड़ा इनाम मिलेगा फाइनली वो दिन आ ही गया वहां सभी पेंटिंग एक से बढ़कर एक थी उसमें से कुछ पेंटिंग थी जहां पर पर सबसे ज्यादा भीड़ थी

 जैसे एक पेंटिंग थी जहां बिल्कुल साफ पानी की नदी बह रही थी इसके पीछे कुछ पहाड़ थे बर्फ जमी थी और पीछे से सनराइज हो रहा था एक और पेंटिंग थी जहां पर पेंटिंग पेंटर ने शान्ति को दिखाया था यानी कि बिल्कुल पीसफुल एक नदी  थी जिसका पानी बिल्कुल शान्त  था उसका पानी इतना रुका हुआ था कि आप उसमें रिफ्लेक्शन देख सकते थे बिल्कुल एक मिरर की तरह और बिल्कुल डार्क आसमान में तारे चमक रहे थे और एक चांद चमक रहा था 

उसके अलावा एक पेंटिंग की जिसमें बिल्कुल सफेद बादल थे नीला आसमान था और बिल्कुल हरी हरी घास थी यानी की सारी की सारी पेंटिंग ऐसी थी कि जिसको देखकर ही मन शांत हो जाए कॉन्टेस्ट बहुत ही मुश्किल हो चुका था क्योंकि सारी पेंटिंग एक से बढ़कर एक थी जिसके लिए शॉर्टलिस्ट करना कि कौन सी पेंटिंग अच्छी है यह बहुत डिफिकल्ट हो गया लेकिन यह मूवमेंट आ ही गया कि जजेस ने अपना माइंड मेकअप कर लिया और एक पेंटिंग को सेलेक्ट कर लिया 

 उस Painting को एक पर्दे के पीछे रख दिया सामने सारे पेंटर्स मीडिया वाले बैठे हुए थे सभी लोगों की भीड़ थी सभी लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी लेकिन जैसे ही वह पर्दा हटा और सामने से सब ने वह Painting  को देखा तो सब हैरान रह गए सब एक दूसरे की शक्ल देखने लगे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि  क्या हो रहा है क्योंकि जो पेंटिंग दिख रही थी वह दूर दूर तक शांति को नहीं दर्शा रही थी सब को लगा कि शायद किसी आर्ट गैलरी में कोई गलती हुई है

लोग आर्ट गैलरी के मालिक से मिले और उससे पूछा कि क्या यह कोई गलती है आर्ट गैलरी का मालिक थोड़ा मुस्कुराया और बोला कि नहीं यह पेंटिंग बिल्कुल ठीक है जजेस  ने इसी पेंटिंग को सेलेक्ट किया है और यही पेंटिंग आज की विनर है सारे पेंटर यह जवाब सुनकर गुस्से से भर गए और सब ने मिलकर के रिवोल्ट कर दिया और यह देख कर के सारे मीडिया वाले अपनी जगह से खड़े हुए और भागते हुए आर्ट गैलरी के ओनर के पास और अपने माइक उसके मुंह के सामने लगा दिए


 आर्ट गैलरी का ओनर हल्का सा मुस्कुराया और बोला कि मुझे कुछ बोलने से पहले एक बार इस पेंटिंग को ध्यान से देखिए थोड़ा पास से देखिए शायद आपको कुछ ऐसा नजर आए जो दूर से नजर नहीं आ रहा है क्योंकि आप सब ने एक चीज तो देख ली इस पेंटिंग में आंधी है तूफान है  आसमान में बिजली कड़क रही है काले बादल है कि सब आपने देख लिया 

लेकिन एक चीज नहीं देखी कि इस पेंटिंग में एक घर भी है उस घर में एक छोटी सी खिड़की है जहां पर एक आदमी खड़ा हुआ है ध्यान से जा करके देखिए वह जो आदमी खड़ा हुआ है और बाहर देख रहा है उसका से उसके चेहरे पर कोई डर नहीं है बल्कि एक हल्की सी मुस्कान है एक ठहराव है एक सुकून है और यही है शांति का असली मतलब 

 शांति का मतलब यह नहीं है कि हमारे बाहर सब कुछ शांत है और फिर हम जानते हैं क्योंकि वह टेंपरेरी है असली शांति का मतलब है यह है कि हमारे बाहर चाहे जो कुछ भी हो रहा हो हम अंदर से पूरी तरह से शांत हैं हमारा मन शांत है क्योंकि जिसका मन शांत नहीं है उसको चाहे आप कितनी भी सुंदर से सुंदर जगह पर ले जाओ और बिठा दो वह वहां पर भी जाकर के दुखी ही रहेगा

 लेकिन दूसरी तरफ से जिसका मन शांत है उसके बाहर चाहे कुछ भी हो रहा हो चाहे मौसम कैसा भी हो चाहे उसके आसपास में  तूफान हो लेकिन वह अंदर से बिल्कुल शांत है और शांत रहेगा और यही है शांति का असली मतलब
 (1)  नेपोलियन हिल के अनमोल विचार 
 (2)  डर के आगे जीत है |

 (3) डेल कार्नेगी के अनमोल विचार | 
 (4) Healing & Cleansing of Chakras| 7 चक्र क्या हैं ?
(5) 555 Manifestation Technique :अपने सपनों को पुरा  करो 
(6) Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं 
(7) Depression: डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण
(8) subconscious mind:अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है
(9) Curry Leaves: करी पत्ता के चमत्कारिक फायदे
(10) Mind Thoughts :दिमाग में विचार कैसे जन्म लेते हैं
(11)  NLP : एन. एल. पी.  क्या है ?
(12) आज का पंचांग
(13) अपनी राशि जाने :know your sunsign
(14) Free में जन्म कुण्डली देखें 
(15) श्री रामशलाका प्रश्नावली

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit