Motivational Story :एक अच्छी प्लानिंग आपके जीवन में बड़ा बदलाव कर सकती है

Motivational Story :एक अच्छी प्लानिंग आपके जीवन में बड़ा बदलाव कर सकती है

 


एक राज्य में एक राजा को 5 साल के लिए राज्य सौंपा जाता था उसके बाद उसको उस राज्य से दूर ले जाकर एक जंगल में छोड़ दिया जाता था जिसमें की अनेक प्रकार के जानवर थे और वह जानवर उस राजा को खा जाते थे 

इसी प्रकार एक राजा के शासन पूरा होने पर उसको 5 साल बाद हाथी पर बैठाया गया और जंगल में छोड़ दिया गया उसके बाद नए  राजा का चुनाव किया गया |

 नया राजा यह सब कुछ जानता था की 5 साल बाद राजा को जंगल में छोड़ दिया जाता है और वह मर जाता है जब वह नया राजा बना किस राज्य में सबसे पहले अपने मंत्रियों को कहा कि मुझे वह जगह दिखाई जाए जहां 5 साल बाद एक राजा को ले जाया जाता है राजा के मंत्री एवं कुछ लोग राजा के साथ उस जंगल में गए राजा ने देखा वहां बहुत सारे राजाओं के नर कंकाल पड़े हैं 

इसे देखकर राजा को बहुत डर का  एहसास हुआ और उसने सबसे पहले उस जंगल को काटने का काम शुरू करवा दिया और थोड़े ही दिनों बाद उस जगह में जंगल की बजाय मकान और भवन नजर आने लगे 

राजा यही सोचता था कि 5 साल बाद मुझे इसी जगह आना है तो क्यों ना मैं आज इसको एक अच्छी जगह बनालु ,ऐसा सोच कर उसने उस जगह को बहुत अच्छा बनाया उस राजा के भी 5 साल पूरे हो गए और उसको हाथी पर बैठाया गया और उस जगह ले जाया गया 

लेकिन राजा बहुत खुश था क्योंकि उसने पहले से ही एक अच्छी योजना बना ली थी जिसमें अब वह जगह जंगल नहीं थी वह एक सुंदर राज्य बन गया था

 कहानी का सारांश यह है कि यदि हम अपने जीवन में पहले से ही अपने आने वाले समय के बारे में जान लेते हैं तो हम एक अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं और अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव कर सकते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
amit