एक बार एक लड़का अपने पिताजी से पूछता है कि मेरी लाइफ की वैल्यू क्या है उसके पिताजी ने उसको समझाया कि मैं तुम्हें एक काम बताता हूं तुम यह पत्थर ले जाओ और उस पत्थर को बाजार में जाकर ले जाकर खड़े हो जाओ |
जब भी कोई व्यक्ति पूछे कि यह कितने का है तो अपनी दो उंगली खड़ी करना इतना सुनकर लड़के ने पिता से पत्थर लिया और बाजार की ओर चला गया बाजार में जाकर वह एक जगह खड़ा हो गया थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आया और उसने पूछा कि यह पत्थर कितने का है उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी उसने कहा ₹200 और उसने उसे ₹200 दिए यह देखकर बच्चा बहुत हैरान हुआ |
अपने पिताजी के पास वापस गया और बोला कि एक व्यक्ति ने उसे 200 रूपये में खरीद लिया अब उसके पिताजी ने कहा कि तुम इस पत्थर को लेकर म्यूजियम में जाओ और पहले की तरह जब कोई पूछे कितने का है तो अपनी दो उंगली खड़ी कर देना लड़का उस पत्थर को लेकर म्यूजियम में जाता है और खड़ा हो जाता है |
थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ती है और वह पूछता है कि है पत्थर कितने का है दोबारा से वह बच्चा अपनी दो उंगली खड़ी करता है तो वह व्यक्ति कहता है यह 20000 रूपये का है यह पत्थर मुझे चाहिए इतना देखकर वह लड़का बहुत चौक जाता है और अपने पिताजी को इस पूरी घटना का हाल बताता है |
अंत में पिताजी कहते हैं कि अब तुम एक हीरे की दुकान पर जाओ और यदि इसका रेट पूछे तब भी आप दो उंगली खड़ी कर देना इतना सुनकर वह लड़का एक बेशकीमती पत्थरों की दुकान पर चला जाता है अचानक एक जोहरी की नजर उस पत्थर पर पड़ती है |
और वह कहता है कि इस पत्थर को ढूंढने में मैंने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी यह पत्थर तुम कितने का दोगे उसने फिर से अपनी दो उंगलियां घड़ी की उस जोहरी ने कहा 2 लाख रूपये और जोहरी ने उस पत्थर को 2लाख रूपये में खरीद लिया इतना देखकर वह लड़का बहुत हरियाणा हैरान और परेशान हुआ |
और अपने पिताजी को सारी घटना बताई तब उसके पिताजी समझाते हैं हमारी जिंदगी भी इस पत्थर की तरह है जिसकी कीमत लोग अपने हिसाब से लगाते हैं अब तुम्हें देखना है कि तुम्हारे जीवन की वैल्यू 200 रूपये है या 2 लाख रूपये है अब आपको सोचना है कि आपकी लाइफ की वैल्यू क्या होगी |
(1) नेपोलियन हिल के अनमोल विचार
(2) डर के आगे जीत है |(3) डेल कार्नेगी के अनमोल विचार |
(4) Healing & Cleansing of Chakras| 7 चक्र क्या हैं ?
(5) 555 Manifestation Technique :अपने सपनों को पुरा करो
(6) Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं
(7) Depression: डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण
(8) subconscious mind:अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है
(9) Curry Leaves: करी पत्ता के चमत्कारिक फायदे
(10) Mind Thoughts :दिमाग में विचार कैसे जन्म लेते हैं
(11) NLP : एन. एल. पी. क्या है ?
(12) आज का पंचांग
(13) अपनी राशि जाने :know your sunsign
(14) Free में जन्म कुण्डली देखें
(15) श्री रामशलाका प्रश्नावली