बात उस समय की है जब टाटा ग्रुप ने 1998 में टाटा इंडिका कार बाजार में निकाली थी जो रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट था इसके लिए उन्होंने बहुत बहुत मेहनत की थी लेकिन Indica Car को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला |
इसका जिसके कारण (Tata)टाटा मोटर्स घाटे में जाने लगी और उसके साझेदारों ने कंपनी को बेचने का सुझाव दिया ना चाहते हुए भी रतन टाटा को अपने दिल पर पत्थर रखकर यह काम करना पड़ा वह टाटा मोटर्स के साझेदारों के साथ अपनी कंपनी बेचने का प्रस्ताव फोर्ड मोटर्स के पास ले गए |
जिस का हेड क्वार्टर अमेरिका में था (Ford) फोर्ड कंपनी के साथ वह मीटिंग लगभग 3 घंटे तक चली बोर्ड के चेयरमैन विल फोर्ड ने रतन टाटा के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और बातों ही बातों में यह कह दिया कि यदि तुम्हें Business के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो तुम्हें इस कार को लांच करने में इतना पैसा नहीं लगाना चाहिए था |
हम तुम्हारी कंपनी को खरीद कर बस तुम पर एक एहसान कर रहे हैं यह बात रतन टाटा के दिल पर लगी और वह अपने पार्टनर के साथ मीटिंग को छोड़कर वापस चले आए रतन टाटा के दिल से यह बात नहीं जा रही थी यह बात उनके दिमाग में बार-बार आ रही थी इसके बाद रतन टाटा ने अपनी कंपनी को किसी को नहीं बेचने का फैसला किया और गलतियों को सुधार कर अपनी पूरी जान लगा दी |
और देखते ही देखते टाटा कार का बिजनेस बढ़ने लगा वहीं दूसरी तरफ फोर्ड कंपनी नुकसान में जा रही थी और सन 2008 के अंत में दिवालिया होने के कगार में पहुंच गई मौके की नजाकत को समझते हुए रतन टाटा ने पूर्व की लग्जरी कार (Land Rover) लैंड रोवर और(Jaguar) जैगुआर बनाने वाली कंपनी को खरीदने का प्रस्ताव रखा |
मीटिंग के लिए फोर्ड कंपनी के अधिकारी भारत आए और मुंबई हाउस में मीटिंग फिक्स हुई लगभग 9300 करोड में सौदा तय हुआ वही बात जो पहले कही थी पर इस बार सकारात्मक तरीके से यह कहना था कि यह सौदा करके आप हम पर बहुत बड़ा एहसान कर रहे हैं |
आज लैंडरोवर और जैगुआर टाटा मोटर्स का हिस्सा है और बाजार में बेहतर मुनाफे के साथ आगे बढ़ रहे है रतन टाटा चाहते तो उसी मीटिंग में करारा जवाब दे सकते थे लेकिन रतन टाटा ने उसका जवाब अपनी Success से दिया दोस्तों अगर यह स्टोरी पसंद आए तो शेयर करें |
(1) नेपोलियन हिल के अनमोल विचार
(2) डर के आगे जीत है |
(3) डेल कार्नेगी के अनमोल विचार |
(4) Healing & Cleansing of Chakras| 7 चक्र क्या हैं ?
(5) 555 Manifestation Technique :अपने सपनों को पुरा करो
(6) Law of Attraction से उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आप चाहते हैं
(7) Depression: डिप्रेशन क्या है और इसके लक्षण
(8) subconscious mind:अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है
(9) Curry Leaves: करी पत्ता के चमत्कारिक फायदे
(10) Mind Thoughts :दिमाग में विचार कैसे जन्म लेते हैं
(11) NLP : एन. एल. पी. क्या है ?
(12) आज का पंचांग
(13) अपनी राशि जाने :know your sunsign
(14) Free में जन्म कुण्डली देखें
(15) श्री रामशलाका प्रश्नावली